Uttarnari header

uttarnari

सुरक्षाबल की कड़ी निगरानी में आयोजित होगा महा कुंभ, 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को दी जा रही है ट्रेनिंग

 उत्तर नारी डेस्क 

कुंभ मेले का आयोजन सकुशल संपन्न हो जाए, इसीलिए मंगलवार को पहले चरण के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाबल हरिद्वार पहुंच रहा है।

आपको बता दें, इस बार सबकी निगाहें कुंभ मेले पर टिकी हुई हैं। जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखण्ड सरकार काफी सतर्कता दिखा रही हैं। 

इससे पहले कांस्टेबल, होमगार्ड और पीआरडी समेत 150 पुलिसकर्मी हरिद्वार आ चुके हैं। कुंभ मेले को संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां ज़ोरों -शोरों से शुरू कर दी हैं।

सुरक्षा दृष्टि से देखा जाए तो बाहर से फोर्स मंगवाने को लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया जा सका है। अभी तक 9 हजार पुलिसकर्मियों की कुंभ के लिए ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। 

20 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को कुंभ की ट्रेनिंग दी जा रही है। इन दिनों एटीसी ऑनलाइन ट्रेनिंग करा रही है।वहीं आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने 9 सीओ को सर्किलवार कार्यभार सौंपा गया है।

Comments