उत्तर नारी डेस्क
Covid-19 के चलते लॉकडाउन के कारण काफ़ी काम ठप हो चुके थे। कई युवा बेरोज़गार घूम रहे थे, लेकिन अब एक लम्बे समय के बाद युवाओं के लिए खुश खबरी है। आपको बता दें, देहरादून में 25 नवंबर को पहला रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। यह मेला देहरादून सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।
वहीं Covid-19 के मध्य नज़र यह मेला सिर्फ देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा और साथ ही यहाँ इस बार सिर्फ देहरादून जिले के अभ्यार्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। ताकि अलग अलग जगह से अभ्यर्थियों के कारण ज़्यादा भीड़ भाड़ ना हो। आपको बताते चले, मेले में छह कंपनियां 215 पदों के लिए इंटरव्यू लेंगी।
क्षेत्र के सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 20, 21 व 23 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किसी भी समय रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इंटरव्यू 25 तारीख को सुबह 11 बजे से शुरू होंगे।
उन्होंने बताया कि यह रोज़गार मेला कई पदों के लिए है जैसे बी.फार्मा, एमएससी (रसायन), डी.फार्मा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (मेकेनिकल), के साथ साथ कई ड्राइविंग जॉब भी है।
कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जिनकी आवश्यकता आपको पड़ सकती है ये बताते है - सेवायोजन कार्यालय का रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी साथ लाना अनिवार्य है। और अब बात अगर सैलरी की बात करें तो यह ₹8000 रुपये से लेकर ₹30000 रुपये तक निर्धारित की गयी है।