उत्तर नारी डेस्क
कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में संक्रमण का मामला कभी घटता तो कभी बढ़ता दिखाई दे रहा है। कोरोना को लेकर लोगो की लापरवाही भारी पड़ रही है| त्योहार पर जिस तरह मास्क, सैनिटाइजेशन व शारीरिक दूरी के नियमो का उल्लंघन हो रहा है उससे मामले और भी बढऩे लगे हैं| आज स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 429 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। तो वहीँ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 68887 हो गया है। आपको बता दें कि, अभी तक 62995 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके है तथा राज्य में 4165 मामले सक्रिय हैं। तो वहीं 1119 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
awssmm❤️
ReplyDelete