Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश : जानकी पुल के लोकार्पण के बाद बजरंगबली के भक्तों के लिए ख़ुशख़बरी, लक्ष्मण झूला पुल के समीप बनेगा बजरंग पुल, जानिए क्या है खासियत

 उत्तर नारी डेस्क 

ऋषिकेश में जानकी पुल के लोकार्पण के बाद भक्त बेहद खुश नज़र आए। आपको बता दें, अब संकटमोचन अंजनी पुत्र हनुमान के भक्तों के लिए भी खुश खबरी है। 

जी हाँ जानकी पुल बनने के बाद श्री हनुमान के नाम से फोर लेन का बजरंग पुल तीर्थनगरी में जल्दी ही बन ने जा रहा है। इसके निर्माण की कवायद लंबे समय से चल रही है, लेकिन शुक्रवार को जानकी झूला पुल के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद तीर्थनगरी के लोगों में पुल के शीघ्र बनने की उम्मीद जगी है।

 आपको बता दें, इस पुल की खास बात यह होगी की जैसे चीन में बने कांच के पुल की तर्ज पर बजरंग पुल के बाहरी हिस्से भी पारदर्शी होंगे। सबसे खास बात यह रहेगी की दोनों सिरों पर बनने वाले इसके टावर केदारनाथ मंदिर की झलक प्रस्तुत करेंगे। इसका कंप्यूटरीकृत मॉडल तैैयार कर लिया गया है। इस पुल की कुल लंबाई 133 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर होगी। इस पुल के निर्माण में करीब ₹66 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जो कांच का बना होगा। यह कांच 65 मिमी मोटा होगा, जो बेहद मजबूत होता है। इस पर खड़े होकर सैलानी 57 मीटर ऊंचाई से गंगा की बहती जलधारा के अद्भुत नज़ारे का आनंद ले सकेंगे। इस पुल पर चार पहिया वाहन भी चल सकेंगे। इसके दोनों शीरों पर बनने वाले टावर की ऊंचाई करीब 27 मीटर होगी, जो केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। 

दूर से देखने में ये दोनों टावर केदारनाथ मंदिर की झलक पेश करेंगे। बजरंगबली के भक्तों को ये जानकार ख़ुशी मिलेगी की लक्ष्मण झूला पुल के बगल में बनने वाले बजरंग पुल का डिजाइन फाइनल हो गया है।

बस अब इंतज़ार है तो सिर्फ केंद्र से मंजूरी का जिसके बाद शीघ्र ही बजरंग पुल को बनाने का प्रयास किया जाएगा।


Comments