Uttarnari header

uttarnari

सतर्क!! कोटद्वार में भेष बदलकर घूम रहे धोखेबाज़ों से हो जाइए सावधान

 उत्तर नारी डेस्क 

नगर निगम कोटद्वार में कई भिखारी भीख माँगते नज़र आते हैं, यह उनकी मजबूरी ही तो है जिस कारण उन्हें इस तरह लोगों के पास जा जा कर पैसे माँगने पड़ते हैं। कई लोग अपने मन से इन्हें पैसे या खाने को कुछ ना कुछ दे ही देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की ये जो लोग विकलांग बन कर आपके घर आ रहे है। क्या यह लोग सच में मजबूर है या फिर किसी झूठ का सहारा लेकर अपने आप को गूंगा बेहरा बताकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। 

आपको बता दें ,हाल ही में कोटद्वार के कुछ जागरूक लोगों ने इस व्यक्ति से सवाल जवाब किया तो इसकी सारी असलियत सामने आ गयी। जिसके बाद इसे दुबारा ऐसा कभी भी न करने को कहा और सजा के रूप में कुछ देर उठक बैठक कराकर वापस भेज दिया गया। देर से ही सही लेकिन यह घटना भले ही  कोटद्वार वासियों के सामने आई। लेकिन न जाने कितने ही लोग भेस बदलकर व झूठ बोलकर हमारे बीच आकर खुलेआम धोखेबाजी करते है,और इस तरह की घटनाओं से भविष्य में किसी जरूरतमंद को जरूरत पड़ने पर हम उन पर भी विश्वास नहीं कर पाते। इसलिए हमेशा ऐसे लोगों की जांच पड़ताल जरूर करें,

कुछ ज़रूरी बातों का ख्याल रखें : 

पहला : अपने  किरायेदारों का सत्यापन जरूर कराये,

दूसरा : बिना सत्यापन देखे किसी सेल्समेन, कबाड़ी, ठेली-रेहड़ी वाले को अपने मौहल्ले में न आने दें।

तीसरा : कोई भी व्यक्ति महोल्ले में बिना आई डी कार्ड के दिखे तो 

तुरंत पुलिस को सुचना दें। 

Uttar nari अपील करता है


"अगर आप सतर्क रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे " | 

Comments