Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 468 और संक्रमित मिले, 5 मरीजों ने तोड़ा दम

उत्तर नारी डेस्क 

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 468 और संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं और 5 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया हैं। बात दें, कुल संक्रमितों की संख्या 88844 हो गई है। वहीं, 5510 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, कल 271 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। इन्हें मिला कर 80738 मरीज  स्वस्थ हो चुके हैं। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 160, नैनीताल में 110, हरिद्वार में 26, ऊधमसिंह नगर में 23, पिथौरागढ़ में 52, रुद्रप्रयाग में 12, अल्मोड़ा में 2, चमोली में 10, पौड़ी में 21, टिहरी में 23, उत्तरकाशी में 24  और बागेश्वर जिले में 5 संक्रमित मिले। तो वहीं चंपावत जिले में एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई है।

Comments