उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग कि ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 567 नए संक्रमित मिले, तो वहीं 3 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। जिसके बाद प्रदेश में मृतकों का आंकडा 1375 हो चुका है।
आपको बताते चले कि प्रदेश में कल 498 संक्रमितों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 75547 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कुल संक्रमितों की आंकडा 84069 हो गया है। वहीं, प्रदेश में 6140 सक्रिय संक्रमितों का उपचार चल रहा है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 194, नैनीताल में 123, अल्मोड़ा में 57, हरिद्वार में 37, चमोली में 26, चंपावत में 21, पिथौरागढ़ में 21, ऊधमसिंह नगर में 20, पौड़ी में 18, उत्तरकाशी में 17, बागेश्वर में 16, टिहरी में 14, रुद्रप्रयाग जिले में 3 संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं।