उत्तर नारी डेस्क
जहाँ एक ओर पूरे देश में कृषि बिल को लेकर बबाल मचा हुआ है किसान सड़को पर उतर आए है वहीं देखा जा रहा है कि सरकार के एक ओर निर्णय का विरोध भी शुरू हो चूका है।
आपको बता दें, कुछ दिनों पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को सर्जरी में छूट देने का निर्णय लिया गया। जिसका ज़ोर शोर से विरोध भी हो रहा है। यह विरोध और कोई नहीं एलोपैथी डॉक्टर्स कर रहे है, आपको बता दें, इस निर्णय के विरोध में एलोपैथी डॉक्टर्स 8 दिसम्बर को प्रदर्शन करेंगे और 11 को ओपीड़ी बन्द करेंगे, और इस फैसले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी निंदा प्रकट की है।
आईएमए का कहना है कि आयुर्वेद को बढ़ावा देने और आयुष पद्धति से सर्जरी करने पर कोई विरोध नहीं है, लेकिन आयुष के नाम पर ऐलोपैथी चिकित्सा एनेस्थीसिया व दवाईयों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस मिश्रित पैथी से इलाज करने से मरीजों की जान को खतरा होगा।