Uttarnari header

uttarnari

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्र को भेजा पत्र, जानिए क्या है पर्यटकों की सुरक्षा हेतु कोविड जीवन बीमा पॉलिसी

उत्तर नारी डेस्क 

कोविड -19 के कारण हर क्षेत्र में फर्क पड़ा, जिस कारण कई व्यवसाय ठप हुए। वहीं अगर बात उत्तराखण्ड पर्यटक की करें तो यहाँ भी भारी गिरावट हुई।  

आपको बता दें, उत्तराखण्ड आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में भी भारी कमी दिखाई दे रही है। यह सब देखते हुए, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल को पत्र लिखा जिसमें सतपाल महाराज ने  लिखा, कि कोविड महामारी के चलते देश एवं विदेश से यहां आने वाले पर्यटकों में भय का वातावरण बना हुआ है। इसलिए उन्हें भारत लाने के लिए सुरक्षा प्रदान करना नितांत आवश्यक है। महाराज ने कहा कि देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एवं उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कोविड जीवन बीमा पॉलिसी लाना अति आवश्यक हो गया है। 

यह भी पढ़ें - ख़ास है देवभूमि की महिलाओं के लिए पिछौड़ा, जानिए क्या है इसका महत्व

साथ ही उन्होंने 2021 में हरिद्वार कुम्भ को संज्ञान में लेते हुए लिखा, कि हरिद्वार कुंभ अधिकाधिक श्रद्धालुओं तथा अध्यात्म से जुड़े जनमानस के आने की प्रबल संभावना है। इसलिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु कोविड जीवन बीमा कराया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने आग्रह किया है कि उनके इस सुझाव पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए ताकि पर्यटकों को आकर्षित करने तथा उन्हें सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया जा सके।

यह भी पढ़ें - पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल की जनता को दी करोड़ों रुपये की सौगात

Comments