उत्तर नारी डेस्क
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण एवं पीएमजीएसवाई की 15 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।
जहां दुधारखाल इंटर कॉलेज एवं ग्राम थलदा में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सतपुली-दुधारखाल-धारकोट 4 कि.मी. लंबा मोटर मार्ग, 6 कि.मी. लंबे सतपुली-खैरासैण-दुधारखाल-धारकोट मोटर मार्ग, गवाणा-कमरखेत-बन्दूण 2 कि.मी. मोटर मार्ग, का लोकार्पण और 2 कि.मी. लंबे मोलखंडी-अंकरी एवं मोलखंडी-संकरी मोटर मार्ग का शिलान्यास भी किया।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अधिवक्ता रोहित डंडरियाल को UKDD ने 2022 विधान सभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत काण्डई से ग्वीलानी 5.550 कि.मी. लंबे मोटर मार्ग स्टेज-1, कण्डोली पीड़ा से डोबा मोटर मार्ग फेज-20 का अपग्रेडेशन कार्य जिसकी लंबाई5.10 कि.मी. है, उनका लोकार्पण और काण्डई से ग्वीलानी मोटर मार्ग स्टेज-2, फेज-17 के 5.550 कि.मी. लंबे, एवं वड्डा-चौड़ मोटर मार्ग, जिसकी लंबाई 2.750 कि.मी. है, के स्टेज-2, फेज 19 का शिलान्यास भी किया।
कोटमल्ला में महिला मंगल दल को विधायक निधि से क्रय की गई सामग्री के साथ-साथ विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों को बैठने हेतु क्रय किए गए फर्नीचर का भी वितरण किया। साथ ही कहा की हम 'देवभूमि' उत्तराखंड के सतत विकास एवं यहां के निवासियों के कल्याण हेतु संकल्पबद्ध हैं।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने दी विभिन्न विकास कार्यों को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति