उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखंड के नए डीजीपी अशोक कुमार जहां एक तरफ डीजीपी बनने के बाद पुलिस के समस्याओं को दूर करने में जुटे हैं वही लॉ एंड ऑर्डर को लेकर डीजीपी अशोक कुमार सख्त नजर आ रहे हैं उन्होंने साफ कहा है कि पुलिस जनता के साथ पूरी तरह सहयोग करें।
अगर पुलिस की ओर से जनता के प्रति दुर्व्यवहार करने की कोई शिकायत मिलेगी तो ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी अपराधियों के साथ मिलीभगत करता है या फिर रिश्वत लेता है तो उसे पुलिस में रहने का कोई अधिकार नहीं और ऐसे पुलिसकर्मी या अधिकारी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और वह ऐसे मामलों का खुद संज्ञान लेकर कार्यवाही करेंगे।