Uttarnari header

uttarnari

मसूरी : राकेश रावत को मिली प्रदेश में सह संयोजक जिम्मेदारी

उत्तर नारी डेस्क 

मसूरी - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मसूरी के करीब क्यारकूली गाँव के राकेश रावत को कार्यालय आधुनिककरण और रखरखाव विभाग के प्रदेश में सह संयोजक की मिली जिम्मेदारी |

जिससे मसूरी, धनोल्टी व जौनपुर क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिली साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से राकेश रावत को हजारों लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

आपको बता दें, कि राकेश रावत को मसूरी में 2007 में भारतीय जनता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, 2009 में युवा मोर्चा अध्यक्ष मसूरी, व 2011 में फिर से मसूरी युवा मोर्चा अध्यक्ष, 2014 युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देहरादून, 2017 में युवा मोर्चा अध्यक्ष मसूरी व वर्तमान समय में प्रदेश सह संयोजक कार्यालय आधुनिकरण रखरखाव हेतु जिम्मेदारी मिली है। साथ ही राकेश रावत वर्तमान समय में प्रधान प्रतिनिधि भी है जिससे वह कोरोना महामारी में लॉक डाउन के दौरान अपनी ग्राम सभा के साथ साथ अन्य स्थानों पर भी लोगों की मदद हेतु काफी चर्चाओं में भी आये थे। 

राकेश रावत द्वारा कहा गया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है मैं शीर्ष  नेतृत्व का तह दिल से धन्यवाद करता हूँ साथ ही मुझे जो हाईकमान द्वारा यह जिम्मेदारी दी है मैं ईमानदारी के साथ बखूबी से इसका निर्वहन करुंगा।

Comments