उत्तर नारी डेस्क
कोरोना काल के चलते उत्तराखण्ड में खेल गतिविधियों पर रोक लगाई थी। जिसके चलते स्पोर्ट्स कॉलेज में भी अब तक एडमिशन नहीं हो सके। जिसके चलते खिलाडियों को कई दिक्कतों का सामना पड़ रहा हैं। जिसको देखते हुए खेल निदेशालय ने प्रदेश में खेल गतिविधियां शुरू किए जाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है।
खेल सचिव बृजेश कुमार संत के अनुसार, फिलहाल 11 खेलों को अनुमति दी गई है। प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी इसके लिए टास्क फोर्स का गठन करेगा। जिसमें जिला खेल अधिकारी को अनिवार्य रूप से शामिल करना होगा। टास्क फोर्स अपने जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह तय करेगी कि खेलों को शुरू किया जाना है या नहीं, इसे कब से शुरू किया जाए और 11 में से कितनी खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएं इस पर जिलाधिकारी को प्रस्ताव सौंपेगी।
जिसके आधार पर संबंधित जिले के जिलाधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेंगे। खेल सचिव ने बताया कि फिलहाल एथलेटिक्स, हॉकी, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइक्लिंग, तलवारबाजी, शूटिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस इन 11 खेलों की अनुमति दी गई है। बच्चों और बुजुर्गों को खेलों में शामिल नहीं किया जा सकेगा। फिलहाल युवा ही खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकेंगे।