Uttarnari header

uttarnari

किच्छा राईस मिलर्स द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण को जल्द रोकने को लेकर गुहार, शिकायत प्रधानमंत्री को भी भेजी

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर : किच्छा नगर के वार्ड नंबर 10, बलवंत कॉलोनी, आवास विकास के दर्जनों निवासियों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राइस मिलरों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण पर तुरंत रोक लगाने की गुहार लगाई है।

उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि उनके द्वारा सीपीग्राम ऐप पर प्रधानमंत्री को भी इस मामले में शिकायत भेजी है। निवेदन किया है कि राइस मिलर्स के प्रदूषण पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। आबादी बाहुल्य क्षेत्र में राइस मिलर्स द्वारा चलाए जा रहे प्रदूषण से आम लोगों को तमाम स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत के बावजूद भी राइस मिलर्स प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई उपाय नहीं कर रहे हैं।

इस मौके पर जगदीश चंद शर्मा, कृष्ण कुमार अग्रवाल ,अमित नारंग, प्रमोद रस्तोगी ,हरीश ,डाक्टर सूरजपाल ,नरेंद्र ,संजय शर्मा डॉक्टर बृज किशोर, किशोरी लाल, विशाल, समस्त कॉलोनी वासी मौजूद थे।  

Comments