Uttarnari header

uttarnari

सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी

टिहरी संवाददाता वीरेंद्र वर्मा 

कैम्पटी : जनपद टिहरी के विकासखण्ड जौनपुर की न्याय पंचायत मंजगांव के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जाड़गाँव के राजीव गांधी सेवा केन्द्र जाड़गाँव में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान अरविन्द सकलानी सुशासन दिवस कार्यक्रम नोडल अधिकारी डाॅ० श्वेता बलोदी एवं कार्यक्रम प्रभारी अनिल कुमार पश्चामी थे। न्याय पंचायत स्तर से 41 किसानों द्वारा सुशासन दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जिसमें सम्बन्धित रेखीय विभाग पशुपालन, कृषि, उद्यान, पंचायतीय राज, सहकारिता विभाग, आंगनबाडी कार्यकत्रीयों द्वारा सुशासन दिवस कार्यक्रम में सम्बन्धित विभागों द्वारा सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं की जानकारी दी। 

सुशासन दिवस पर कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग द्वारा जैविक दवाईयां, बीज आदि का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान अरविन्द सकलानी के द्वारा सरकार की सुशासन कार्य प्रणाली एवं ग्राम स्तर तक रेखीय विभागों द्वारा समय-समय पर योजनाओं की जानकारी के साथ उनका लाभ भी प्राप्त कर सके। साथ ही प्रधान अरविन्द सकलानी द्वारा रेखीय विभागों से आगे भी सहयोग करने की अपेक्षा की और कार्यक्रम प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद दिया। जिसमें उद्यान विभाग से राजेन्द्र रावत, पशुपालन से डाॅ० श्वेता बलोदी, पंचायतीय राज से अनिल कुमार, सहकारिता सचिव राकेश सिंह नकोटी, कृषि विभाग से बनवारी लाल, आगंनवाडी कार्यकत्री रेखा, राधा, उपप्रधान नवीन सकलानी, मंजगाँव प्रधान बीना कण्डारी, लामकाण्डे प्रधान भूपेन्द्र सिंह, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख बुद्धि सेमवाल, क्षेत्र पंचायत हटवाल श्रीमती सरिता रावत, दयाल सिंह, पंचम दास, अरविन्द मोहन, मनवीर कौशल, जयप्रकाश सकलानी, आशाराम उनियाल, पंचम सिंह आदि मौजूद थे।

Comments