उत्तर नारी डेस्क
वें कहती है की दादा की मृत्यु से कुछ समय पहले ही दादा जी ने मुझसे कुछ बड़ा बनने की बात कही थी। जो बात हमेशा उनकी माँ किरन शाह उन्हें याद दिलाती रही। माँ ने हमेशा हिम्मत दी और परीक्षाओं के समय माँ खुद भी परीक्षार्थियों की तरह जागती रहीं, माँ के परिश्रम से ही आज प्रिया इस मुकाम पर पहुंची हैं।
आपको बता दें, एलएलबी में टॉप करने और स्वर्ण पदक पाने के बाद प्रिया को हौसला मिला और पहली बार में ही उन्होंने पीसीएसजे परीक्षा में आठवीं रैक प्राप्त की। प्रिया कहती है की वह बहुत अधिक समय तक पढ़ाई नहीं करती थीं, बल्कि पूरे दिन में थोड़े-थोड़े समय में ही पढ़ाई करती थी।
प्रिया ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कुर्मांचल अकादमी अल्मोड़ा से की है, फ़िर एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से 2014 में बीकॉम करने के बाद यहीं से 2017 में उन्होंने एलएलबी में प्रवेश लिया और इस साल एलएलएम भी पूरा कर लिया है। 2017 में ही व्यक्तिगत एमकॉम की परीक्षा में भी उन्होंने प्रदेश टॉप किया था। उनके छोटे भाई शुभम शाह ने इसी साल दिल्ली में बीकॉम की परीक्षा पास की है। उत्तर नारी पहाड़ की इस होनहार बिटिया को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।