टिहरी संवाददाता विरेन्द्र वर्मा
कैम्पटी : टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत सकलाना क्षेत्र के बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गाँव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बेटियों की शिक्षा दीक्षा के साथ-साथ बेटियों के संरक्षण हेतु प्रतिज्ञा की गई। जिसमें बेटियों को बचाने के संबंध में एक शपथ दिलाई गई जिसमें कक्षा 10 एवं 12 की छात्र छात्राओं के द्वारा शपथ ली गई एवं बालिका शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बढ़ाने के लिए चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पिंकी, मधु, रेखा, राधा, बबीता, अमिता, मदन मोहन सेमवाल, कमलेश सकलानी, प्रेम दत्त भट्ट, सुधीर शर्मा, अनूप सक्सेना, विनय धस्माना, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, हिमानी रमोला, कु० सोनिया, सीमा आर्य, अमिता कुमार, सुषमा उनियाल, बबीता एठानी के साथ-साथ अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।