उत्तर नारी डेस्क
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव है ऐसे में वह सदन में नहीं आ सकते हैं। लिहाजा उन्होंने सदन की कार्यवाही में वर्चुअल जुड़कर हिस्सा लिया था जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर साझा की जिसके विरोध में कांग्रेस ने सदन में हंगामा किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि जब मुख्यमंत्री सदन में मौजूद नहीं है तो ऐसे में वह यह कैसे कह सकते हैं कि वह सदन का हिस्सा है। क्योंकि अगर सदन में किसी बिल पर वोटिंग होने लगे तो वह कैसे वोट करेंगे। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।