Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री का सदन की कार्यवाही की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा को लेकर कांग्रेस का विरोध

उत्तर नारी डेस्क 



उत्तराखण्ड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ट्वीट किए जाने को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर विरोध किया। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने इसे सदन की अवमानना बताया है और कहा है कि ऐसे अगर सदन के नियम और परंपराओं को नेता सजन खुद ही तोड़ेंगे तो सदन कैसे चलेगा। वहीं तमाम कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री के ट्वीट को गलत बताया है और  विधानसभा अध्यक्ष से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव है ऐसे में वह सदन में नहीं आ सकते हैं। लिहाजा उन्होंने सदन की कार्यवाही में वर्चुअल जुड़कर हिस्सा लिया था जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर साझा की जिसके विरोध में कांग्रेस ने सदन में हंगामा किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि जब मुख्यमंत्री सदन में मौजूद नहीं है तो ऐसे में वह यह कैसे कह सकते हैं कि वह सदन का हिस्सा है। क्योंकि अगर सदन में किसी बिल पर वोटिंग होने लगे तो वह कैसे वोट करेंगे। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।

Comments