उत्तर नारी डेस्क
कोरोना महामारी के चलते और बच्चों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए काफ़ी लम्बे समय तक संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए स्कूल बंद किए गए थे इन्हीं को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड ने छात्र-छात्राओं के आवेदन की तिथि में भी बदलाव किया है।
जी हाँ, अब उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ अब 10 दिसंबर तक परीक्षा आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे।
बता दें, कि शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखकर निर्देश दिए कि बोर्ड के छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए, कोरोना के बचाव और रोकथाम के दृष्टिगत स्कूल बंद होने के कारण परिषदीय परीक्षा साल 2021 की शुल्क के साथ आवेदन पत्र को अग्रेषित करने की अंतिम तारीख को परिवर्तन किए जाने वाले पूर्व के आदेश को विचारोंप्रांत संशोधित किया गया है।
वहीं कक्षा नौ के नव प्रवेशी के साथ 10वीं, 11वीं व 12वीं के पंजीकरण से छूटे छात्रों को भी दोबारा मौका दिया है। वे 15 दिसंबर तक पंजीकरण शुल्क जमा करा सकेंगे।