उत्तर नारी डेस्क
वर्तमान में जहां देश एक तरफ कोरोना महामारी से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब वर्डफ्लू का डर भी सताने लगा है। जी हाँ, जनपद पौड़ी के तहसील कोटद्वार के देवी रोड स्थित मच्छी बाजार में चार कौवे मृत पाये जाने से लोगों में डर का माहौल देखने को मिला। बताते चलें की पड़ोसी राज्य हिमाचल में वर्ल्ड फ्लू होने के चलते उत्तराखण्ड राज्य में भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं डर है कि कोटद्वार में शुक्रवार को चार कौवे के मरने से अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि कहीं अन्य शहरों की तरह कोटद्वार में भी कौवों की मौत का कारण बर्ड फ्लू का वायरस न हो। चार कौओं के मृत पाये जाने की जानकारी लोगों द्वारा पशुपालन विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी गयी जहां मृत कौवों की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पशु पालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कौवों के शव को कब्जे में ले लिया। फ़िलहाल कौवो के सैंपल जांच के लिए भोपाल मध्य प्रदेश भेजे जायेगें।
इस संबंध पर पशु चिकित्साधिकारी कोटद्वार डॉ. बीएम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मछली मार्केट के पास नाले में तीन कौवों के मरे होने की सूचना मिली। जिस पर कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि कौवों की मौत किस कारण से हुई है। वहीं उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि वार्ड नंबर 16 सिताबपुर में कौवा प्रजाति के चार पक्षी मृत पाये गये है। पशुपालन, वन विभाग और राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है । गाइड लाइन के अनुसार पक्षी के शव को सील करके भोपाल मध्य प्रदेश स्थित लैब में भेजने की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पायेगा तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।