Uttarnari header

uttarnari

किच्छा तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी एक्शन में, तहसीलदार का ऐलान भ्रष्टाचार मुक्त होगी किच्छा तहसील

मोहम्मद यासीन

उधम सिंह नगर : प्रदेश सरकार के जीरो टॉरलेन्स के दावों को हकीकत में बदलने को सूबे के कई अधिकारी जुट चुके है।किच्छा तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने किच्छा तहसील को दलालों व भृष्टाचार मुक्त करने की कवायत शुरू कर दी है।इसके लिए तहसीलदार किच्छा    जगमोहन त्रिपाठी ने आप जनता से अपने कार्यो के लिए तहसील में दलालों से सावधान रहकर सीधे उनसे मुलाकात करने की बात कही है।साथ ही नियमानुसार जनता के समस्त कार्यो को समयावधि में पूर्ण कराए जाने का आमजन को विश्वास दिलाया है।

किच्छा तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने आमजन से कहा है कि तहसील किच्छा में सभी कार्यों के लिए जनता नियमानुसार अपने कार्य कराएं तथा दलालों के चक्कर में ना आए अथवा स्वयं तहसीलदार से संपर्क करें, शासनादेश में उल्लिखित प्रावधानों एवं नियमानुसार कार्य किए जाएंगे। क्योंकि किच्छा तहसील में किसी प्रकार से दलाली बर्दाश्त नही की जायेगी।

जनता अपने प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन करें। सभी कार्यों व आवेदनो को क्रमानुसार निस्तारित किया जा रहा है। वही तहसीलदार ने तहसील कर्मचारियों को चेतावनी जारी कर कहा है कि यदि कोई भी तहसील कर्मचारी दलाली में लिप्त पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Comments