Uttarnari header

uttarnari

महिला ने मेयर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मचा बवाल

उत्तर नारी डेस्क 

रुड़की में एक महिला द्वारा मेयर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। महिला का आरोप है कि मेयर ने उसके पति को जेल से छुड़ाने का बहाना बनाकर कैंप कार्यालय में बुलाकर छेड़खानी की है। महिला की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। जिससे गुस्साये मेयर गौरव गोयल और कई पार्षदों ने समर्थकों के साथ गंगनहर कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा और नारेबाजी की। 

बता दें, मेयर ने आरोप लगाया कि महिला और उसका पति उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। आरोप लगाया कि जो महिला ने तहरीर दी है वह पूरी तरह गलत है। मेयर ने दम्पती के खिलाफ़ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की और साथ ही महिला की ओर से दी गई तहरीर की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। 

वहीं, कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि मेयर और महिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

महिला ने मेयर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप 

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कॉलोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेयर गौरव गोयल ने 22 दिसंबर को उसके पति को अपने घर बुलाकर उनके साथ मेयर और परिवार ने मारपीट की थी। आरोप लगाया कि मेयर ने झूठे केस में उसके पति को जेल भिजवा दिया था। इसी बीच 25 दिसंबर को मेयर ने एक व्यक्ति से संदेश भिजवाया कि अगर वह पति को जेल से छुड़वाना चाहती है तो कैंप कार्यालय पर आकर मिले। इस पर वह अपनी सास के साथ मेयर के कैंप कार्यालय पहुंची। कैंप कार्यालय में मेयर ने सास को बाहर बैठा दिया और अकेले में बात करने की बात कही। 

महिला का आरोप है कि मेयर ने पति को जेल से छुड़ाने के बहाने छेड़खानी करी और शोर मचाकर वह किसी तरह वहां से अपनी सास को लेकर घर चली गई। जब पति जेल से बाहर आया तो उसने सारी बात बताई। महिला ने पुलिस से मामले में कार्यवाही की मांग की है।

Comments