Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार प्रेमनगर आश्रम में भगवान बद्रीनाथ और भगवान हनुमान की धर्मध्वजा की स्थापना की गई

उत्तर नारी डेस्क 


धर्म नगरी हरिद्वार में माँ गंगा के आंचल में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। मान्यता है कि धार्मिक आस्था से भरपूर इस कुंभ में गंगा में डुबकी लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके तट पर ज्ञान और भक्ति रस का अमृत बरसता है। ऐसे में आप सभी भक्तों और श्रद्धालुओं का इस दिव्य, भव्य एवं सुरक्षित महाकुंभ में स्वागत है। महाकुंभ का हिस्सा बनते समय कोविड गाइडलाइन का भी जरूर पालन करें।

श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति की संयोजक सरिता पुरोहित ने बताया कि हरिद्वार महाकुम्भ मेले 2021 में उत्तराखण्ड के चारों धामों के दर्शन भी श्रद्धालु कर सकेंगे।चार धामों की देव डोलियां 24 अप्रैल को हरिद्वार प्रेम नगर आश्रम पहुंचेंगी और वहां से 25 अप्रैल को स्नान के लिए हरिद्वार हरकी पैड़ी प्रस्थान करेंगी। शुभ मुहूर्त में देव डोलिया गंगा स्नान करेंगी। देव डोलियों के आगमन की जोरदार तैयारियां शुरू हो गई है। आज हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में भगवान बद्रीनाथ और भगवान हनुमान की धर्मध्वजा की स्थापना की गई। देवभूमि संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी अमृता रावत और आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल समेत बड़ी संख्या में साधु संत भी शामिल हुए। वहीं धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की लोककला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। गढ़वाली परिधान और गढ़वाली वाद्य यंत्रों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। गढ़वाली कलाकारों द्वारा ढोल, दमाऊं, रणसिंघा और मास्क बीन जैसे वाघ यंत्र बजाए जा रहे थे जिन्होंने उत्तराखण्ड की लोककला की छठा बिखेर दी। 


Comments