Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी, उत्तराखण्ड पुलिस में 2 हजार कांस्टेबलों की भर्ती

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। इस सपने को पूरा करने का वक्त आ गया है। तैयारी शुरू कर दें। जी हां उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में जल्द ही अब 2,000 भर्तियां होंगी, शासन से हरी झंडी मिलने पर पुलिस मुख्यालय ने भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि उत्तराखण्ड में युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों और देशों की ओर रुख कर रहे हैं। बात करें सरकारी नौकरी की तो आज के समय में सरकारी नौकरी ही सबकी चाह है ऐसे में उन युवाओं के लिए खासी ख़ुशख़बरी है जो कि पुलिस में भर्ती होकर राज्य के लिए राज्य की जनता की सेवा करना चाहते हैं। 

आपको बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि राज्य में 1 से 15 मई के बीच पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के माध्यम से 2 हजार खाली पदों को भरा जाएगा। उन्होंने इसके अलावा बताया कि मार्च के महीने में 167 पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी और पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं, सब-इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को भी पदोन्नत किया जाना है।

आपको बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस विभाग में होने वाली भर्ती प्रकिया के अलावा अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष रणनीति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि राज्य में नशे का बढ़ता कारोबार चिंताजनक है। इसे रोकने के लिए अब ड्रग तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी, साथ ही नशे के सौदागरों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।  

वहीं, दूसरी ओर डीजीपी का कहना है कि वर्तमान समय में राज्य पुलिस 3 मामलों में विशेष रूप से फोकस कर रही है। जिनमें अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक कंट्रोल और साइबर ठगी के मामले शामिल हैं। वहीं, पुलिस सुधार को लेकर भी कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे आम जनता के मन में पुलिस को लेकर ख़ौफ़ की जगह सम्मान की भावना पैदा हो।

Comments

  1. Ye bharti sirf newspaper tak hi nikalte hai 2 saal se nikalgi nai

    ReplyDelete