Uttarnari header

uttarnari

सतपाल महाराज ने सिंगल विंडो पोर्टल व यूटीडीबी का किया विमोचन

उत्तर नारी डेस्क 

आज देहरादून में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की नई वेबसाइट का विमोचन किया। इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि मौजूदा समय में टेक्नोलॉजी का महत्वपूर्ण स्थान है। इस नई वेबसाइट की मदद से पर्यटकों को निश्चित रूप से ‘देवभूमि’ के बारे में ज्ञानवर्धक एवं रोचक जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही इस प्रकार के प्रचार-प्रसार से निस्संदेह राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय युवाओं को स्वरोज़गार के सुअवसर भी मिलेंगे।

इस अवसर पर पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर ने कहा कि यह वेबसाइट नए रूप व विषय के साथ और अधिक इंटरैक्टिव है। नई वेबसाइट में स्पाॅट कम्युनिकेशन, गाइड्स की सूची, ट्रैवल आपरेटर्स व यात्रा करने वालों के लिए ‘‘लाईव चैटबोट’’ जैसी सुविधाएं हैं, ताकि राज्य में आने वाले पर्यटकों को सारी जानकारी आसानी से मिल सके।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. एस. मीणा, निदेशक पर्यटन प्रशांत आर्य, अपर निदेशक पूनम चांद, अपर निदेशक विवेक चौहान, उपनिदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार, वरिष्ठ शोधअधिकारी एस.एस. सामन्त सहित जयता चट्टोपाध्याय एवं अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Comments