पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
23-मार्च-2021
वार:----------मंगलवार
तिथी:--------09नवमी10:07
माह:----------मधुमास चैत्र11गते
पक्ष:-----------फाल्गुनशुक्लपक्ष
नक्षत्र:----------पुनर्वसु22:44
योग:------------शोभन14:45
करण:----------कौलव08:33
चन्द्रमा:----मिथुन16:29तक/कर्क
सूर्य:शुक्र:--------मीन
बुध:--------------कुम्भ
गुरु:शनि:-----------मकर
मंगल:राहु:-----------वृष
केतु:---------------वृच्छिक
सुर्योदय:------------06:42
सुर्यास्त:------------18:46
दिशा शुल-----------उत्तर
निवारण उपाय:----गुङ का सेवन
ऋतु:------------बसंत ऋतु
गुंलिक काल:---12:00से 13:30
राहू काल:-------15:00से16:30
अभीजित------12:17से13:05
विक्रम सम्वंत .........2077
शक सम्वंत ............1942
युगाब्द ..................5122
सम्वंत सर नाम:-प्रमादी
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-09:44से11:15तक
लाभ:-11:15से12:46तक
अमृत:-12:46से14:17तक
शुभ:-15:48से17:19तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-20:19से21:48तक
शुभ:-23:17से00:46तक
अमृत:-00:46से02:15तक
चंचल:-02:15से03:44तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 364वाँ दिन, आन्नदा नवमी, श्री हरि जयंती, ब्रज में होली प्रारंभ, बरसाना होली आज, महान देशभक्त भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव बलिदान दिवस
🏡🎪वास्तु टिप्स🎪🏡
घर के दरवाजे एक कतार में दो से अधिक नहीं होने चाहिए तथा दरवाजों की संख्या सम में होनी चाहिए।
📕सुविचार📕
माँ और मातृभूमि से बढ़कर स्वर्ग भी नही होता हैं।
इस कथन को चरितार्थ करने वाले भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव और समस्त शहीदों को बारम्बार प्रणाम।आध्यात्मिक गुरु निम्बूचौड कोटद्वार पौडी उ०
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
लहसन डायबटीज में फायदेमंद -
लहसुन डायबिटीज रोगियों के लिए भी फायदेमंद होता है। यह शरीर में शुगर के स्तर को नियंत्रित कर इन्सुलिन की मात्रा को बढ़ा देता है जिससे डायबटीज की बीमारी में राहत मिलती है। डायबिटीज में लहसुन के नियमित सेवन से ब्लड शुगर का स्तर सामान्य रहता है। लहसुन उन हार्मोन्स का निर्माण करता है जो शरीर में शुगर को निंयत्रिंत करता है। डायबिटीज रोगियों में हृदय की सेहत को लेकर काफी सावधान रहना चाहिए। डायबिटीज में हृदय संबंधी रोग होने से उसकी जान को खतरा हो सकता है। इसलिए हृदय को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रुप से लहसुन का सेवन करें। इससे न सिर्फ बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है बल्कि आपका दिल भी हमेशा फिट रहता है। इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर में गुड कोलेस्ट्राल के स्तर को बढ़ाते हैं।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय अड़चन दूर होगी। घर-परिवार की चिंता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। व्यापार लाभदायी रहेगा।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-परिवार की चिंता रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यसिद्धि से आशाजनक परिणाम आएंगे।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। जल्दबाजी न करें। क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
दौड़धूप अधिक रहेगी। घर-परिवार की चिंता रहेगी। जल्दबाजी से बाधा होगी। शोक समाचार मिल सकता है।व्यापार में इच्छित सफलता मिलेगी।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
धन प्राप्ति सुगम होगी। थकान रहेगी। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। मेहनत का फल मिलेगा। नौकरी, निवेश व यात्रा लाभ देंगे।
👱🏻♀ राशि फलादेश कन्या :-
वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा। धनलाभ होगा। झंझटों में न पड़ें। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। विवाद से बचें। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
रोजगार मिलेगा। नौकरी, निवेश व यात्रा मनोनुकूल रहेंगे। अस्वस्थता संभव है। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। भूमि, जायदाद के सौदों में लाभ होगा।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्ययवृद्धि होगी। शत्रु सक्रिय होंगे। लाभ कम होगा। संतान की तरक्की होगी।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। धनलाभ होगा। बेचैनी रहेगी। थकान रहेगी। रुका हुआ धन मिलेगा, प्रयास करें। कार्य की गति बढ़ेगी।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
योजना फलीभूत होगी। जोखिम जल्दबाजी से बचें। हानि हो सकती है। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। आर्थिक स्थिति कष्टकारी होगी।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
राजकीय बाधा दूर होगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। जल्दबाजी से बचें। प्रमाद न करें। पूजा-पाठ में मन लगेगा। विशेष कार्य बन जाने से हर्ष होगा।
🐋 राशि फलादेश मीन :-
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवेक से कार्य करें, लाभ होगा।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

