पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
26-मार्च-2021
वार:------------शुक्रवार
तिथी:------12/13/द्वादशी/त्रयोदशी/08:21/30:11
पक्ष:------------फाल्गुनशुक्लपक्ष
माह:-----------मधुमास चैत्र 13गते
नक्षत्र:-----------मघा21:38
योग:-----धृति/शूल/07:44/28:52
करण:-------बालव08:21
चन्द्रमा:-------सिंह
सूर्य:शुक्र:---------मीन
मंगल:राहू:------------वृषभ
बुध:----------------कुम्भ
गुरु:शनि:-------------मकर
केतु:-----------------वृच्छिक
सुर्योदय:--------06:39
सुर्यास्त:---------18:48
दिशा शुल.-------पश्चिम
निवारण उपाय:---जौं का सेवन
ऋतु :--------बसंत ऋतु
गुलीक काल:-07:30से 09:00
राहू काल:-10:30से12:00
अभीजित....12:16से13:04
विक्रम सम्वंत .........2077
शक सम्वंत ............1942
युगाब्द ..................5122
सम्वंत सर नाम:-प्रमादी
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:09से08:12तक
लाभ:-08:12से09:43तक
अमृत:-09:43से11:14तक
शुभ:-12:43से14:16तक
चंचल:-17:08से18::52तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-21:50से23:19तक
शुभ:-00:48से02:17तक
अमृत:-02:17से 03:46तक
चंचल:-03:46से05:15तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 367वाँ दिन, प्रदोष व्रत, गोविन्द द्वादशी, तेरस तिथि क्षय, मेला श्याम बाबा खाटू समाप्त (राजस्थान में), गंडमूल 21:39 तक, पयोव्रत समाप्त, सुगति द्वादशी, नन्द त्रयोदशी,
🏡🎪वास्तु टिप्स🎪🏡
शौचालय, टैंक, टंकी आदि भूखण्ड के ईशान कोण में होने चाहिए।
🌹📕सुविचार📕🌹
जो बात दस शब्दों में कही जा सके उसे सौ शब्दों में कहना वाणी का दुरुपयोग है!
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
मौसम बदल रहा है , ~ प्रतिदिन गौ घृत , गिलोय,गूगल खांड सामिग्री में मिलाकर हवन करें, अधपका अन्न जैसे गेहं,चना,जौ भूनकर खाएँ!,व्यायाम करें!
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
☀️ मेष राशि :- आज आपकी आदतों के कारण अपने अपनों से दूरिया बना ली हैं। समय रहते अपने सामान्य स्वभाव और व्यवहार को बदलें तो अच्छा होगा। आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा। नए संपर्क स्थापित होंगे।
☀️ वृषभ राशि :- आज पारिवारिक लोगों से संबंध मधुर होंगे। कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होंगे। भाग्योदय संभव है। जो भी काम करें पूरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करें। निश्चित सफल होंगे।
☀️ मिथुन राशि :- आज नए व्यापार की शुरुआत अनुकूल होगी। कान संबंधित पीड़ा हो सकती है। अनावश्यक विवादों में न बोलें नुक्सान हो सकता है। नौकरी में बदलाव के योग हैं। राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफलता पा सकते हैं।
☀️ कर्क राशि :- आज आर्थिक मामले सुलझने की उमीद है। जिन लोगों की आपने मदद की थी वही आपका विरोध करेंगे। रूचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। सुख सुविधा पर खर्च संभव है। मानसिक अस्थिरता रहेगी।
☀️ सिंह राशि :- आज वैचारिक मतभेद दूर होंगे। किसी को अपने मन की बात बताने का मौका मिलेगा। कारोबार में नए सौदे लाभप्रद रहेंगे। रुके कार्य पूरे होने में अभी समय लग सकता है। मांगलिक खर्च संभव है।
☀️ कन्या राशि :- आज बीती बातों को भुलाकर अपने रिश्तों की नई शुरुआत करें। आपकी उन्नती से विरोधी को तकलीफ हो सकती है। राजनीति के चलते शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
☀️ तुला राशि :- आज सामाजिक वर्चस्व में वृद्धि होगी। मन में किसी बात को लेकर दुविधा है उसी के कारण आप तनाव महसूस कर रहे हैं। उधार दिया पैसा आने में संदेह है। मित्र आपके कार्यो में साहयक होंगे। यात्रा सुखद होगी।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज कार्यस्थल पर सहकर्मी आपकी सफलता से ईर्ष्या करेंगे। कार्यो में हो रही देरी से चिंतित होंगे। कारोबार में नई तकनीक का प्रयोग लाभान्वित करेगा। बहनों से झगड़ा हो सकता है। धन आगमन में हो रही रुकावट दूर होगी।
☀️ धनु राशि :- आज धार्मिक माहौल में समय व्यतीत होगा। धनार्जन के नए श्रोत स्थापित होंगे। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। पारिवारिक मांगलिक आयोजनों की रुपरेखा बनेगी। दोस्तों के साथ किसी जरूरी मसले पर चर्चा होगी।
☀️ मकर राशि :- आज रुके कार्य और योजनाओं को क्रियाशील करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बिमारी के कारण तनाव पैदा होगा पर घबरायें नहीं अपने इष्ट पर भरोसा रखें, सब अनुकूल होगा। जीवन-साथी का साथ मिलेगा।
☀️ कुंभ राशि :- आज नई योजनाओं में पूंजी निवेश सोच समझकर करें। पुराने विवाद से युक्त जमीन जायदाद के मसले लंबित होंगे। शत्रु परास्त होंगे। नए संपर्क आपको ख्याति दिलवा सकते हैं। कारोबार विस्तार के योग हैं।
☀️ मीन राशि :- आज नया काम शुरू करने से पहले अनुभवियों और बड़ों से मार्गदर्शन लें। पूंजी निवेश करने में सतर्क रहें। किसी की बातों में जल्द फंस जाते हैं। खुद को परिपक्व करें। अध्ययन के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

