Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हुआ स्मार्ट, छात्र ऐप से डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट और डिग्री

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र अब डिजी लॉकर से अपनी डिग्री और मार्कशीट निकाल सकते हैं। जी हां, राज्य में स्मार्ट लर्निग के तहत उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय भी कार्य कर रहा है। विवि ने डिजी लॉकर में छात्रों को दस्तावेज जारी करने की मंजूरी मिलते ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया है जिसके तहत विद्यार्थी अब ऑनलाइन अपनी मार्कशीट और डिग्री निकाल सकते हैं। इस डीजी लॉकर से छात्रों को अब अपने जरूरी दस्तावेज हर बार साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। साथ हीं किसी भी स्तिथि में उन्हें खोने का खतरा भी कम होगा ऒर विवि के विद्यार्थी कों डिजी लॉकर से अभिलेख डाउनलोड कर जमा कराने में भी सुविधा होंगी। अभी फिलहाल सत्र 2018 से 2021 में उत्तीर्ण हुए छात्रों के दस्तावेज डिजी में अपलोड किए गए हैं।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि डिजी लॉकर में शैक्षणिक अभिलेख मिलना छात्रों के लिए राहत है। उन्हें अपने जरूरी दस्तावेज हर बार साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में उन्हें खोने का खतरा भी कम है। डिजी लॉकर से अभिलेख डाउनलोड कर जमा कराए जा सकते हैं। प्रो. नेगी ने बताया कि अन्य संस्थानों को विवि के विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन को विवि भेजने की जरूरत भी नहीं होगी। सभी अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन हो जाएगा।

इस कार्य का संपादन नोडल अधिकारी डॉ. सुमित प्रसाद और नवनीत मेहरा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि छात्र को डिजी लॉकर में पंजीकरण करना होगा। इसके बाद उन्हें एजुकेशन वाले विकल्प का चयन करना होगा। इसमें अपनी पंजीकरण संख्या, अनुक्रमांक और नाम अंकित करने बाद उत्तीर्ण वर्ष का चयन करना होगा। उसके दस्तावेज डिजी लॉकर के डाउनलोड वाले बॉक्स में आ जाएगा। बताते चलें कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए तमाम शॉर्ट टर्म कोर्स व प्रोफेशनल कोर्स भी अब मौजूद हैं।

Comments