पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
23-अप्रैल-2021
वार:---------शुक्रवार
तिथी:--------एकादशी 21:47
पक्ष:----------चैत्रशुक्लपक्ष
माह:---------वैशाख10प्रविष्टे
नक्षत्र:---------मघा07:41
योग:-----------वृद्धि21:08
करण:-----------वणिज11:14
चन्द्रमा:---------सिंह
सूर्य :बुध:शुक्र:---------मेष
मंगल:-------------मिथुन
गुरु:----------------कुम्भ
शनि:------------------मकर
राहु:-------------------वृष
केतु:---------------वृच्छिक
सुर्योदय:----------06:11
सुर्यास्त:-----------19:01
दिशा शुल.....पश्चिम
निवारण उपाय:---जौं का सेवन
ऋतु :------बसंत-ग्रीष्म ऋतु
गुलीक काल:---07:30से 09:00
राहू काल:---10:30से12:00
अभीजित....12:05से12:53
विक्रम सम्वंत .........2078
शक सम्वंत ............1943
युगाब्द ..................5123
सम्वंत सर नाम:-राक्षस
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:11से07:48तक
लाभ:-07:48से09:25तक
अमृत:-09:25से11:02तक
शुभ:-12:39से14:16तक
चंचल:-17:30से19:10तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-21:56से23:19तक
शुभ:-00:42से02:05तक
अमृत:-02:05से03:28तक
चंचल:-03:28से04:51तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 11वाँ दिन, भद्रा दिन के 10:58 से रात 21:58 तक-पृथ्वीलोक-अशुभ-उत्तर, शुक्र बाल्यत्व समाप्त 18:50, कामदा एकादशी व्रत सबका, श्री लक्ष्मीकांत दोलनोत्सव, विश्व पुस्तक दिवस, बाबू कुंवर सिंह जयंती (बि.), गंडमूल 07:52 तक, महापात 09:51 से 14:20 तक, श्री वल्लभाचार्य बधाई, त्रिचूर पोरम (केरल),
🏡वास्तु टिप्स🏡
पूर्वी ईशान में द्वार होने से भारी सामान दक्षिण में चला जाता है जो वास्तु सम्मत है।
सुविचार
स्वयं को दीन-हीन न बनाओ बल्कि लक्ष्य ऊंचा रखो!
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
नीम के पत्ते फोड़े और दूसरे जख्मों के लिए -
खून साफ न होने की वजह से समय-समय पर फोड़े हो जाते हैं. ऐसे में नीम की पत्ती को पीसकर प्रभावित जगह पर लगाने से फायदा होगा।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। वरिष्ठजनों की सलाह जरूर लें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। शारीरिक हानि हो सकती है। कोई शारीरिक तकलीफ रह सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आय में निश्चितता रहेगी।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। भेंट व उपहार देना पड़ सकता है।कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य नरम रह सकता है।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। व्यावसायिक मतभेद दूर होंगे। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। आसपास प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। संगीत आदि में रुचि रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें। परिवार व मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। नौकरी में कोई नया कार्य कर पाएंगे।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कोई बुरी सूचना प्राप्त हो सकती है। उत्साहहीनता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। दौड़धूप अधिक रहेगी। आय में कमी हो सकती है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।
👩🏻🦱 राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पिछले समय की गई मेहनत का फल अब प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। समाजसेवा करने का मन बनेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि लाभदायक रहेंगे। नौकरी में सम्मान मिलेगा। प्रमाद न करें।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। किसी तरह की बहस में हिस्सा न लें। नए मित्र बनेंगे। शत्रु सक्रिय रहेंगे। दुष्टजनों से सावधान रहें। पारिवारिक चिंता रहेगी। कारोबार अच्छा चलेगा। बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा।
🦂राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
यात्रा लाभदायक रहेगी। शत्रु पस्त होंगे। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति हो सकती है। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। घर-बाहर प्रसन्नता व उत्साह बने रहेंगे।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
वाणी पर नियंत्रण रखें। फालतू खर्च होगा। लेन-देन में सावधानी रखें। पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। किसी बड़ी उलझन से सामना हो सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कारोबार ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
यात्रा से लाभ होगा। रुका हुआ धन प्राप्ति के योग हैं। नया कार्य प्रारंभ हो सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। थकान व कमजोरी रह सकती है। कारोबार में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता व उत्साह बना रहेगा।
🏺राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कार्यस्थल पर सुधार होगा। योजना फलीभूत होगी। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। लोगों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे।
🐠 राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी धार्मिक स्थल के दर्शन सुलभ होंगे। सत्संग का लाभ प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। समय अनुकूल है। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। जोखिम न उठाएं। विवाद में हिस्सा न लें।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

