पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
07-अप्रैल-2021
वार----------बुधवार
तिथी:------11एकादशी26:28
माह:---------चैत्र:25गते
पक्ष:----------कृष्णपक्ष
नक्षत्र:--------धनिष्ठा27:32
योग:-----------साध्य20:05
करण:---------बव19:20
चन्द्रमा:------मकर14:59तक/कुंभ
सूर्य:बुध:शुक्र:---------मीन
मंगल:राहू:------------वृष
गुरु:-------------कुम्भ
शनि:---------मकर
केतु:--------------वृच्छिक
सुर्योदय:-----------06:26
सुर्यास्त:-----------18:53
दिशा शूल----------उत्तर
निवारण उपाय:---तिल का सेवन
ऋतु:----------बसंत ऋतु
गुलीक काल:---10:30से 12:00
राहू काल:----12:00से13:30
अभीजित:----नहीं हैं
विक्रम सम्वंत .........2077
शक सम्वंत ............1942
युगाब्द ..................5122
सम्वंत सर नाम:-प्रमादी
🌞चोघङिया दिन🌞
लाभ:-06:26से08:00तक
अमृत:-08:00से09:34तक
शुभ:-11:08से12:42तक
चंचल:-15:50से17:24तक
लाभ:-17:24से18:59तक
🌓चोघङिया रात🌗
शुभ:-20:25से21:51तक
अमृत:-21:51से23:17तक
चंचल:-23:17से00:43तक
लाभ:-03:35से05:01तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 379वाँ दिन, पापमोचनी एकादशी व्रत स्मार्त्त-वैष्णवों का, पंचक 15:00 से, विश्व स्वास्थ्य दिवस,
🏡🎪वास्तु टिप्स🎪🏡
तहखाने का 1/4 भाग भूमि के ऊपर होना चाहिए जिससे सूर्य की किरणें अन्दर प्रवेश कर सकें।
✍️🌹सुविचार🌹✍️
भाव के नेत्र जहां खुले , वही सारा विश्व कुछ निराला ही दिखायी देने लगता है।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
लोहे के बर्तन में 10 ग्राम त्रिफला चूर्ण को दो गिलास पानी के साथ रातभर भिगोकर रखने के बाद उससे बालो को धोने से बाल मजबूत, सुंदर और काले बने रहते हैं, टूटते भी नही है।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
शरीर कष्ट हो सकता है। पराक्रम वृद्धि होगी। लाभ तथा सम्मान बढ़ने के योग बनेंगे। निवेशादि लाभदायक होंगे। ईश्वर पर विश्वास बढ़ेगा।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
शत्रु परास्त होंगे। व्यापार-निवेश से लाभ होगा। धर्म-कर्म से लाभ होगा। अधिकारी वर्ग प्रसन्न होगा। घरेलू उलझनों को अनदेखा न करें।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
अचानक लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परीक्षा-इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है। आजीविका के क्षेत्र में उन्नति होगी। निवेश लाभदायक रहेगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
व्यय बढ़ने से क्लेश होगा। कुसंगति से बचें। जोखिम न उठाएं। हानि-दुर्घटना हो सकती है। दृढ़ निश्चय से कठिन कार्य भी हल होंगे।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
रुका हुआ धन वापस आ सकता है। यात्रा से लाभ तथा निवेश-व्यापार मनोनुकूल रहेंगे। विवाद से बचें। आध्यात्मिक प्रवृत्ति के कारण मन में शांति रहेगी।
👩🏻 राशि फलादेश कन्या :-
अस्वस्थता बनी रहेगी। नई योजनाओं से लाभ होगा। व्यापार, निवेश व परीक्षादि में सफलता मिलेगी। कई दिनों के रुके कार्य होने के भी अवसर हैं।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
शारीरिक कष्ट हो सकता है। पराक्रम वृद्धि होगी। प्रशंसा मिलेगी। निवेशादि से लाभ होगा। जोखिम वाले कार्य न करें। दिन उत्साहवर्धक रहेगा।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
संतान पक्ष की चिंता होगी। जोखिम वाले कार्यों में सावधानी रखें। हानि-दुर्घटना हो सकती है। चोरी-इत्यादि से बचें। संतान के कार्यों पर नजर रखें।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
जीवनसाथी से तनाव बढ़ सकता है। रुके हुए कार्यों में गति आएगी। निवेशादि से लाभ होगा। विवाद से बचें। बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
विरोधी सामने आ सकते हैं। संपत्ति के कार्यों में लाभ होगा। निवेश, परीक्षा, साक्षात्कार में सफलता मिलेगी। सरकारी काम से धन लाभ होगा।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
बौद्धिक कार्यों में लाभ होगा। निवेश व्यापार से लाभ तथा दावत-पार्टी का आनंद मिलेगा। यात्रा हो सकती है। परिवार के सदस्यों की ओर विशेष ध्यान दें।
🐳 राशि फलादेश मीन :-
हानि-दुर्घटना के योग हैं, सावधानी रखें। मूल्यवान वस्तु समय पर न मिलेगी। विवाद से बचें। समय साधारण है। नवीन काम के अवसर भी हैं।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243