उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बीते कुछ दिनों से कई जगह से बादल फटने की खबर सामने आ रही है। तो वहीं अब खबर उत्तरकाशी जिले के मोरी प्रखंड के लिवाडी गांव से है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से छह ग्रामीण घायल हो गए हैं। घायल ग्रामीणों को डंडी कंडी के ज़रिए सड़क मार्ग की फिताडी तक लाया गया जहां से घायलों को उपचार के लिए केंद्र पुरोला अस्पताल भेजागया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी को दे दी है।
इसके अलावा नायब तहसीलदार जिनेन्द्र सिंह रावत भी मौक़े के लिए रवाना हुए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि लिवाड़ी गांव से सूचना मिली कि छह ग्रामीण गुरुवार दोपहर को गांव के निकट खेतों में काम करने के लिए गए थे। तभी आकाशीय बिजली गिरने से छह ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए और गंभीर घायल हो गए। जिसमे एक महिला और युवक झुलस कर घायल हुए।