Uttarnari header

uttarnari

सतपाल महाराज बोले - एसएसबी और आईटीबीपी के माध्यम से सीमांत क्षेत्रों में हो टीकाकरण

उत्तर नारी डेस्क

देश के सीमांत क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण को तेज करने के लिए पर्यटन, सिंचाई, मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने के साथ साथ फ़ोन पर बात कर उन्हें सुझाव दिया है। सतपाल महाराज ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उत्तराखण्ड के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वैक्सीन एवं उनका उपचार  ITBP एवं SSB द्वारा कराने हेतु आग्रह किया। इस संबंध में उन्हें एक पत्र भी प्रेषित किया। इसमें उन्हें अवगत कराया कि उत्तराखण्ड में सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.) का सीमांत मुख्यालय रानीखेत में है। इनका सीमांत क्षेत्र कुटी, गूंजी, कालापानी, लखनपुर, मालपा, बूंदि, शिया लेख है। इसके अलावा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आई.टी.बी.पी.) का सीमांत मुख्यालय सीमाद्वार, देहरादून में है। इनका सीमांत क्षेत्र नीती, माणा, मलारी, हर्षिल, कालापानी, गूंजी, कुटी है। इन सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोग मार्च से सितंबर के मध्य अपनी भेड़, बकरियों एवं पशुओं को चराने सीमा पर जाते हैं। मैंने आदरणीय अमित शाह जी से आग्रह किया कि ऐसे सीमांत क्षेत्रों के लोगों को कोविड वैक्सीन तथा उनका उपचार, एस.एस.बी. तथा आई.टी.बी.पी. द्वारा कराया जाए। 

Comments