उत्तर नारी डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता व फिल्म निर्माता सौरभ शुक्ला आजकल उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले की ख़ूबसूरत वादियों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और यहां की हसीन वादियों से वह काफी ख़ुश भी नजर आ रहे हैं। यहां आकर उन्होंने ऐतिहासिक व सांस्कृतिक लोकेशनो का भ्रमण किया। वहीं, जानकारी मिली हैं कि अभिनेता सौरभ शुक्ला पहाड़ की वादियों में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि अभिनेता सौरभ शुक्ला अल्मोड़ा जिले का भ्रमण करने पहुँचे, यहां उन्होंने ख़ूबसूरत वादियों का जमकर लुत्फ उठाया और यहां आने के बाद वे काफ़ी ख़ुश भी नजर आए। वहीं, इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा जिले की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की वादियां बहुत ख़ूबसूरत हैं और वे यहां पहली बार आए हैं। उन्हें आगे कहा कि बड़ा अच्छा लगा कि यहां के लोग और यहां की वादियां अपनी तरफ खींचते हैं। बता दें कि सौरभ शुक्ला चार दिन से रानीखेत में रुके हैं। वे अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए पहाड़ में लोकेशन ढूंढ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अल्मोड़ा के ऐतिहासिक मल्लामहल, पटाल बाजार, ब्रिटिश दौर में बने जीआईसी व वर्तमान जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का भ्रमण किया। भ्रमण करने के बाद वह रानीखेत के चले गए।