उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के सतपुली में पोखड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत मजगांव के डबरा गांव में गुरुवार सुबह घर से कुछ ही दूर खेतों में काम कर रही 55 साल की एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा गुलदार को मारने के आदेश जारी करने की मांग पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से नोकझोंक हो गई। वहीं, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने गुलदार को पकड़ने और पकड़ में न आने पर मारने के आदेश जारी किए।
बता दें कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी ने बताया कि गुलदार गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे डबरा गांव में घर से कुछ ही दूर खेत में काम कर रही महिला गोदाम्बरी देवी पत्नी ललिता प्रसाद के खेत में घुसा और उसे अपना निशाना बनाया। इस बीच आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाने की कोशिश भी की परन्तु तब तक गुलदार ने महिला को निवाला बना डाला था। वहीं, काफी खोजबीन के बाद महिला का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूर जंगल से बरामद हुआ। सूचना मिलते ही चौबट्टाखाल के तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला और aगढ़वाल वन प्रभाग के दमदेवल की रेंजर सुचि चौहान मय टीम मौके पर पहुंचीं। गुलदार के हमले से आसपास के गांवों में दहशत का माहोल बना हुआ हैं और साथ ही इस घटना को लेकर काफी रोष भी। जिसे लेकर अब ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उससे निजात दिलाने और वह वन विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों ने गुलदार को मारने के आदेश जारी होने तक उन्होंने शव को नहीं उठाने दिया। इस दौरान ग्रामीणों की वन और राजस्व कर्मियों से नोकझोंक भी हो गई। वहीं, अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शव को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया।
शिकारी जॉय हुकिल ने मौत के घाट उतारा आदमखोर गुलदार
बता दें कि सतपुली में पोखड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत मजगांव के डबरा गांव में दिन दहाड़े एक महिला को अपना निवाला बनाने वाले गुलदार को शिकारी जॉय हुकिल ने मौत के घाट उतार दिया। हुकिल व ट्रेंकुलाइज टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने देखा की गुलदार ने महिला के खून से सने कपड़ों को उठाने की कोशिश की और महिला के शव के चारों ओर घूमने लगा। जॉय हुकिल व वन विभाग के कर्मचारियों ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की। लेकिन गुलदार काबू में नहीं आ पाया, जिसके बाद विभाग के निर्देश पर शिकारी जॉय ने एक ही गोली में गुलदार को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि शिकारी जॉय का यह 41 वां शिकार है। वहीं, हुकिल ने बताया कि नर गुलदार उम्र छह साल है और उसकी लंबाई साढ़े सात फीट है। उन्होंने बताया गुलदार के ठीक मुंह के अंदर गोली लगी है।