उत्तर नारी डेस्क
नरेंद्र सिंह नेगी को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम पद के लिए नामित किया गया है?
दरसल मामला ये है कि आज नरेंद्र सिंह नेगी के सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई जो की इस प्रकार है ;
मित्रों आज सोशल मीडिया हिलीवुड न्यूज चैनल में एक चौंकाने वाली सूचना पढ़ी मेरे बारे मे किसी कोमल कन्डारी (पता नहीं महिला है या पुरूष) नाम के व्यक्ति ने लिखा है कि
1- नरेन्द्र सिंह नेगी मोदी जी के स्वच्छता अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर हैं।
2- मुझे 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम पद के लिये नामित किया गया है। ये दोनों सूचनायें सरासर झूठी तो हैं ही साथ ही उतराखण्ड के लोगों में भ्रम फैलाने की साजिश भी लग रही है। मैं अनेक बार कह चुका हूं कि मैं किसी राजनीतिक दल का सदस्य न कभी था न हूं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत जी के साथ जो फोटो है वह उस समय का है जब 2 साल पहले संगीत नाटक अकादमी के पुरुस्कार की घोषणा होने पर वे बधाई देने मेरे घर आये थे। इस झूटी व भ्रामक ख़बर के लेखक व चैनल के बारे मे विस्तृत जानकारी हासिल कर रहा हूं तभी आगे कार्यवाही करूंगा।
अब इस प्रकरण में Hillywood News के राजबीर सिंह कंडारी ने ख़बर की ज़िम्मेदारी लेते हुए अपनी गलती मान ली है।