उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले साल 10 अक्टूबर को वादी पंकज नेगी पुत्र गजपाल सिंह नेगी, निवासी ऐता, पो0 दुगड्डा कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गूगल पे के माध्यम से मेरे साथ रू0 4,30,000/-रुपये (चार लाख तीस हजार रुपये ) ठगी कर ली है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 274/2020 धारा 420 भादवि व 66 (C)(D) आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया। गूगल पे, फोन पे, ओ0 एल0 एक्स0 व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आमजन के साथ साइबर ठगी करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा आमजनमानस से हो रही इस प्रकार की ठगी को रोकने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकि व ठोस सुरागरसी पतारसी से अभियुक्त प्रवीण कुमार यादव को दिनांक 22 जून को मनोरमा भवन में पेपर होलसेल की दुकान जिला पटना (बिहार) से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद पारितोषिक दिया गया।
अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि में सरकारी कर्मचारी/ अधिकारी बनकर एंव रिस्तेदार बनकर भोले भाले लोगो को अपने विश्वास में लेकर फोन पे, गूगल पे, ओएसएक्स के माध्यम से लोगो को बेवकूफ बनाकर फर्जी आनलाईन बैक अकाउण्ट खोलकर एटीएम के जरिये खातों से ठगी कर पैसे अन्य खातो में ट्रान्सफर करता था। वहीं, पौड़ी पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीगी थाना, साईबर सैल पौड़ी मो0न0- 8791844177, 8445154040 पर सूचना दें।