Uttarnari header

PM मोदी ने 'मन की बात' में उत्तराखण्ड के परितोष का किया जिक्र, उनके प्रयासों को सराहा

उत्तर नारी डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 78वें एपिसोड को संबोधित किया। जहां मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड की जमकर तारीफ की है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के पर्यावरणविद् और सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद भारती का भी जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षक सच्चिदानंद भारती द्वारा उफरैंखाल क्षेत्र में जल संकट समाप्त करने के लिए जो चारखाल तरीका अपनाया गया है वो काबिले तारीफ है तथा उनके प्रयासों की सराहना की है। साथ ही नैनीताल निवासी परितोष के द्वारा भेजे गए पत्र का जिक्र करते हुए कोरोना काल में देशवासियों से गिलोय और अन्य हर्बल चीजों का प्रयोग करने की अपील की।

बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात से देशवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आगामी ओलंपिक को लेकर देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने की बात कही। मन की बात में जल संरक्षण को लेकर प्रयासरत पौड़ी के पाणी राखो आंदोलन के प्रणेता सचिदानंद भारती के प्रयासों की सराहना की। कोरोना की रोकथाम के लिए हर वर्ग के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को भी उन्होंने सराहनीय बताया।

Comments