Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में ग्राविस संस्था द्वारा जरूरतमंदो को बांटी राहत साम्रग्री

उत्तर नारी डेस्क 

आज 7 जून को एक बार फिर से ग्राविस संस्था द्वारा झंडीचौड़ क्षेत्र के 20 असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन किट घर तक पहुंचाने का कार्य किया है। ग्रविस संस्था के सदस्य गौरव जोशी ने बताया कि भाबर क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के लिए राशन किट पहुंचाने कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांग एवं बुजुर्ग भी शामिल है। वहीं, संस्था द्वारा जन जागरण अभियान 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी एवं कोरोना टीकाकरण अभियान के प्रति चलाया जा रहा है। कोविड काल में हाइजीनिक किट, सेनिटाइजर, मास्क और साबुन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वितरण करने वालों में समाजसेवी गौरव जोशी, रजनीश बेबनी, मोहित कंडवाल, आशु नेगी, विनय बर्थवाल और इंद्रजीत आदि मौजूद रहे।



Comments