Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से दुःखद ख़बर : सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए पौड़ी जिले का लाल मनदीप सिंह गुलमर्ग में शहीद

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखण्ड सहित पूरे देश के लिए दुःखद ख़बर सामने आयी है। आपको बता दें जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय पौड़ी जिले के सुदूरवर्ती गांव सकनोली, चौबट्टाखाल निवासी मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए है। उनकी शहादत की ख़बर से पूरे उत्तराखण्ड में शोक की लहर है। एक ओर जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है।

बता दें 11वीं गढ़वाल राइफल के शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

मनदीप सिंह के शहीद होने की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से संवेदनाएं व्यक्त कर लिखा कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल निवासी मनदीप सिंह नेगी शहीद हुए हैं, मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं।


Comments