Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : शाखा प्रबंधक ने हेल्प लाइन नंबर बताकर उपभोक्ता को दिया था ठग का नंबर, मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है। यहां पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शाखा प्रबंधक पर साइबर ठगों के साथ मिलकर एक महिला से 1,03,500 रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है। महिला ने साइबर थाना पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को हरकी पैड़ी, हरिद्वार निवासी कमलजीत कौर ने साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक उनका चालू खाता है। इस खाते का एटीएम कार्ड बंद हो गया था, जिसे दोबारा चालू कराने के लिए उनके पति ने शाखा प्रबंधक से संपर्क किया। तो वहां के बैंक शाखा प्रबंधक ने उन्हें एक हेल्पलाइन मोबाइल नंबर दिया और कहा कि एटीएम चालू कराने के लिए वे इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। जिसके बाद महिला के पति ने बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल किया तो फोन रिसीव करने वाले सेवा अधिकारी ने उनसे बैंक खाते की कुछ जानकारी और ओटीपी नंबर लेकर 1,03,500 रुपए की ठगी कर दी। जिसके कुछ देर बाद महिला के फोन में 1,03,500 रुपए कटने का मैसेज आया। महिला ने पीएनबी शाखा प्रबंधक और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments