Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सरकार ने फिर कोरोना कर्फ्यू की एसओपी में किया संशोधन, दुकान खुलने के समय में भी बदलाव, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से कोरोना कर्फ्यू को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई हैं। बता दें कि प्रदेश सरकार ने आज मंगलवार को बाजार खोलने को लेकर सरकार ने नया आदेश जारी कर दिया है और पिछला आदेश रद्द कर दिया है। प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में संशोधन करते हुए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 9, 11 एवं 14 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 तक खोलने के आदेश जारी किये है। माना जा रहा है कि सरकार को यह संशोधन व्यापारियों के दबाव आकर में करना पड़ा है। 

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में चौतरफा व्यापारियों द्वारा बाजार खोले जाने को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था। सोमवार को प्रदेश उद्योग व्यापार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल के नेतृत्व में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मुलाकात की और उनसे कुछ और दुकानों को खोले जाने की मांग की। उनका कहना था कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज़ हो जाने के बाद अब दुकानों को खोलने की अनुमति होनी चाहिए। सुबोध उनियाल के आश्वासन के बाद उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मंगलवार शाम को एसओपी में संशोधन कर आदेश जारी कर दिए। अधिक जानकारी के लिए आप एसओपी का अवलोकन करे।

Comments