उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से कोरोना कर्फ्यू को लेकर बड़ी ख़बर है। ख़बर ये है कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए यानी 22 जून सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि एसओपी में पूर्व की तरह ही लागू रहेगी, लेकिन कुछ नियमों में बदलाव किया गया है।
आपको बता दें कि अब शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। यानी वर और वधू पक्ष दोनों की तरफ से कुल 50 लोग ही शादी में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं, शादीयों में शामिल होने वाले लोगों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर नेगीटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी। दाह संस्कार में शामिल होने वालों की संख्या को 50 कर दिया गया है। वहीं, चारधाम यात्रा को भी 3 जिले के लोगों के लिए खोल दिया गया है। कोरोना की आरटीपीसीआर नेगीटिव रिपोर्ट वाले लोग ही चमोली जिले में बदरीनाथ धाम, रूद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम और उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमनोत्री धाम के दर्शन कर सकेंगे। गाइडलाइन के मुताबिक, स्थानीय लोगों को भी धाम में प्रवेश करने के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। मिठाई की दुकाने सप्ताह में 5 दिन खुलेगी। सार्वजनिक यातायात के तहत आटों विक्रम के चलने को मंजूरी दी गई है।