Uttarnari header

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कार ने कुचला, 1 की मौके पर मौत

उत्तर नारी डेस्क

धर्मनगरी हरिद्वार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कार ने कुचल दिया। जिसमें 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल युवक को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। 

वहीं, पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट पर दूधाधारी चौक पर फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कार ने कुचल दिया। वहीं एक युवक ने गंभीर चोटे आने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया गया, जबकि दीपक निवासी भूपतवाला गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक समेत कार को हिरासत में लिया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स भिजवाया। जबकि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई। वहीं, घायल दीपक की हालत गंभीर बताई जा रही है। नगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि आरोपी कार चालक राहुल कुमार निवासी शामली भैंसवाल हाल निवासी हरिपुर कलां के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी लेबर ठेकेदार है।

Comments