Uttarnari header

उत्तराखण्ड : केंद्र ने दी आइडीपीएल स्पेशल टूरिज्म जोन को हरी झंडी, योजना के तहत होगी इनकी स्थापना

उत्तर नारी डेस्क

सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने उत्तराखण्ड में पर्यटन से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया है कि उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के अनुरोध पर पर्यटन मंत्री ने ऋषिकेश में आइडीपीएल  को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित किए जाने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है। इसके अंतर्गत आइडीपीएल ऋषिकेश में 600 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क, इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, होटल, वैलनेस सेंटर इत्यादि बनाए जाने प्रस्तावित हैं। वहीं, पर्यटन मंत्री ने इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय बताया। साथ ही कहा कि आगे जाकर केंद्र सरकार इसके लिए वित्तीय मदद भी देगी। फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट अल्मोड़ा का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा जिसके लिए जरूरी बजट भी तत्काल स्वीकृत किया जाएगा।

वहीं, प्रसाद योजना के अंतर्गत गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए डीपीआर भारत सरकार को भेजी गई है। अगले सप्ताह तक इस योजना में 50 करोड़ की स्वीकृति राज्य को मिल जाएगी। नमामि गंगे के अर्थ-गंगा में ऋषिकेश को शामिल करने हेतु संस्तुति राज्य द्वारा की गई है।

Comments