Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : ओलंपिक में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे तिमली गांव के बच्चे

उत्तर नारी डेस्क 

खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक हर चार साल में होता है लेकिन कोरोना महामारी कोविड 19 के कारण 2020 में इसका आयोजन नहीं हो सका था और 2021 में इसके आयोजन पर आशंकाओं के बादल छा गए थे। लेकिन जापान सरकार और ओलंपिक समिति ने तमाम मुद्दों पर विचार करने के बाद इसके आयोजन को हरी झंडी दे दी है। अब साल भर की देरी से जापान के टोक्यो में इसका आयोजन होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी और 8 अगस्त को इसका समापन हो जाएगा। 

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के चर्चित तिमली विद्यापीठ के 3 छात्रों को टोक्यो ओलंपिक खिलाडियों को समर्पित गीत का हिस्सा बनने का मौका मिला है। करीब तीन मिनट के इस गीत में तिमली विद्यापीठ विद्यालय के 3 छात्र कक्षा आठ के सोहम डबराल, कक्षा सात की हर्षित शर्मा और तीसरी कक्षा के शिवोहम डबराल ने अभिनय किया है। इस गीत को उत्तराखण्ड के ही निवासी लेखक, निदेशक व क्रिएटिव कंसलटेंट सोनल डबराल ने तैयार किया है। बता दें कि सोनल डबराल मुंबई में रहते है और उन्हीं के प्रयासों के कारण तिमली विद्यापीठ के बच्चों को इस गीत में शामिल होने का सुनहरा मौका मिला हैं। इस गीत को सुखविंदर सिंह और डी एमसी ने अपनी मधुर आवाज दी है और साथ ही इस गीत में संगीत सलीम सुलेमान ने दिया है। वहीं तिमली विद्यापीठ के संचालक आशीष डबराल ने बताया कि इस ओलंपिक थीम सॉन्ग में शामिल होने से बच्चे काफी खुश है। वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना काल के चलते गीत की शूटिंग संभव नहीं हो पाई।

Comments