उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बता दें कि महिला घर में बच्चों के साथ अकेले रहती है और उसका पति विदेश में नौकरी करता है। वहीं, महिला को घर में अकेला देख गांव के एक युवक ने घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म किया।
महिला का शोर सुनकर मोहल्ले के दो युवक मदद के लिए मौके पर पहुंचे और दोनों ने दुष्कर्म करने वाले युवक की पिटाई भी की। फिर तीन दिन बाद महिला को बचाने वाले दोनों युवकों ने ही महिला से सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो भी बना डाली।
बता दें कि महिला द्वारा पुलिस को दी गई तेहरीर के आधार पर 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला ने बताया कि एजाज पुत्र इदरीश निवासी मोहल्ला नई बस्ती से जान पहचान हो गई। 30 मई की रात वह घर में बच्चों के साथ सो रही थी, वहीं अचानक रात 11 बजे एजाज घर में घुसकर दुष्कर्म किया। वहीं, शोर मचाने पर मोहल्ले के कासिम पुत्र इमामुद्दीन, फैसल पुत्र तौफिक निवासी सन्यासवाला ने उसकी मदद कर दोनों युवकों ने एजाज को पकड़कर उसको पीटा। उसी दिन से कासिम और फैसल उस पर बुरी डालने लगे और 2 जून की रात को कासिम और फैसल उसके घर में घुस कर उससे गैंगरेप कर मोबाइल से वीडियो बना ली। दोनों युवकों ने महिला को पीटा और किसी को इस घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी, तब से वह अपने मायके बिजनौर में रह रही है। वहीं, महिला ने बताया कि दोनों आरोपी उसे फिर से नाजायज संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर वीडियो को वायरल करने धमकी भी दे रहे हैं।