Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में फिल्म शूटिंग के लिए पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, स्थानीय युवा कलाकारों को मिलेगा अभिनय का मौका

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। यही कारण है कि बड़े बड़े फिल्म स्टार्स यहां फिल्मांकन करने पहुंच रहे है। इसी क्रम में अब बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू भी उत्तराखण्ड की वादियों में शूटिंग करने के लिए पहुंची हैं। खास बात यह है कि फिल्म में स्थानीय युवा कलाकारों को भी अभिनय करने का मौका दिया गया है। जहां 20 किरदारों का चयन पहले से हो गया है। 

यह भी पढ़ें  - राजधानी देहरादून के पॉश इलाके में सनसनीखेज वारदात, युवक की चाकू से गोदकर हत्या

नैनीताल में होगी फिल्म की शूट‍िंग

बता दें कि तापसी अगले 40 दिनों तक नैनीताल की खूबसूरत वादियों में अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगी। जिसके लिए आज तापसी पन्नू नैनीताल पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि वह अगले 6 हफ्ते यानी 28 अगस्त तक नैनीताल जिले में ही रहेंगी और आस पास के क्षेत्रों में शूटिंग करेंगी। जिसमे कई शॉट्स नैनीताल शहर में माल रोड, रूसी बायपास और शहर के हेरिटेज भवनों के अलावा आसपास के इलाके जैसे भीमताल, भवाली, सातताल मुक्तेश्वर आदि दर्शनीय स्थलों पर भी फिल्माए जाएंगे। फिल्म के लाइन प्रड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि ब्लर एक हिंदी फीचर फिल्म है। जो आउट साइडर्स फिल्म्स के बैनर तले फिल्माई जा रही है। जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में एसएम जहीर जैसे बड़े नाम भी शामिल किए गए हैं।  इस दौरान नैनीताल में छाने वाले कोहरे के साथ ही पहाड़ की प्राकृतिक सौंदर्यता को भी फिल्माया जाएगा। 

Comments