उत्तर नारी डेस्क
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया हैं। अब वो लंदन में अपने रिश्तेदारों के घर आइसोलेशन में हैं और अब वो टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए डरहम नहीं जाएंगे। वहीं, खबर है कि ऋषभ पंत कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ इंग्लैंड में फुटबॉल मैच देखने गए थे। फिलहाल ऋषभ पंत 18 जुलाई तक आइसोलेट रहेंगे।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल : अंधेरे में शिकार की तलाश में निकला गुलदार, स्कूल के CCTV में हुआ कैद
बीसीसीआई सचिव अजय शाह ने बताया कि टीम इंडिया को पहले ही सचेत कर दिया गया था कि वह ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे। भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं जो 4 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। वहीं, टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को झटका लग गया है क्योंकि ऋषभ पंत फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में जीत दिलाई थी। ऐसे में उनका कोरोना संक्रमण की चपेट में आना टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, समूह-ग में 423 पदों पर भर्ती