Uttarnari header

uttarnari

लैंसडाउन-ताड़केश्वर में बढ़ने लगी सैलानियों की भीड़, चेकपोस्ट पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

उत्तर नारी डेस्क 

प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन में दी गई छूट के बाद लगातार पर्यटकों का बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड आना शुरू हो गया है। कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। जिसको देखते हुए पर्यटन नगरी लैंसडाउन ताड़केश्वर व आसपास के क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के कोटद्वार और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में जाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशों पर शनिवार को पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए तत्काल कौड़िया चेक पोस्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट कराना शुरू कर दिया है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कौड़िया चेकपोस्ट पर 4 लोगों की टीम आरटीपीसीआर टेस्ट कर रही है। तो वहीं कौड़िया और तिलवाडांग बैरियर से बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों को पुलिस के द्वारा रोका जा रहा है और उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। तो वहीं पौड़ी जिले के दुगड्डा, लैंसडौन, डेरियाखाल, गूमखाल, जयहरीखाल, चरेख, हनुमंत्री समेत अन्य स्थानों पर भी रिजॉर्ट बने हुए हैं। जहां बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही अधिक रहती है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हवलदार महावीर की मौत, पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

तो वहीं देखा गया कि कुछ लोग कोरोना रिपोर्ट से बचने के लिए लालढांग और कुछ मोटाढांग तल्ला के रास्ते कोटद्वार में प्रवेश कर रहे थे। पुलिस ने ऐसे वाहनों के लिए भी सिद्धबली के पास तिवलाडांग चौकी पर बैरियर लगा दिया है। साथ ही पुलिस ने बिना नेगेटिव रिपोर्ट के वहां पहुंचे अधिकतर वाहनों को सख्ती के साथ वापसी का रास्ता भी दिखा दिया है। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के कारण बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


Comments