उत्तर नारी डेस्क
जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर के एडवोकेट राशिद हुसैन का जन्मदिन बार ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनाते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी। इस दौरान अधिवक्ताओं में बार ऐसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पाण्डे, सचि शिवकुवंर सिंह, शाहिद हुसैन, पियूष पन्त, उमा गख्खर, कमल चिलाना, अब्दुल नसीम, अब्दुल हफीज, अथर अली खां, ओम प्रकाश, रेखा दास, राजकुमार चिलाना, संंजय कुमार, मोहित कुमार, नितिन गख्खर, साजिद हुसैन सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : वाहनों से घिरा हाथी तो उग्र होकर बोनट पर रख दिया पांव, पढ़ें